राजनीति
सरकार ने खत्म किया नो सिग्नल का झंझट…
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आईसीआर नामक सुविधा का ऐलान करते हुए देशवासियों को नो सिग्नल की समस्या से छुटकारा दिलवाया है… इस सुविधा के अंतर्गत अगर आपके मोबाइल में जियो की सिम है और आप ऐसे इलाके में पहुंचे जहां जियो का नेटवर्क नहीं आता, वहां पर आप इस सुविधा के चलते बीएसएनएनल या फिर एयरटेल नेटवर्क का इस्तेमाल कर कॉल कर पाएंगे… इस इंट्रा सर्किल रोमिंग यानी आईसीआर सुविधा में जियो, बीएसएनएनल और एयरटेल को जोड़ा गया है… इस सर्विस को एक सिंगल डीबीएन फंडेड टॉवर की मदद से 4जी नेटवर्क को एक्सेस किया जा सकेगा… दूरसंचार विभाग की मानें तो इस सर्विस में करीब 27 हजार टॉवर की ओर से 35,400 से ज्यादा ग्रामीण और दूरदराज के गांव शामिल रहेंगे… वहीं टेलिकॉम कम्पनियां भी कम मोबाइल टॉवर लगाकर अच्छी सर्विस दे पाएंगी..!