क्राइम न्यूज़

शर्मनाक! मां को पिटवाया – बेटी को खंभे से बंधवाया, पुलिस ने छुड़वाया, डबरा में जो कुछ हुआ जानिए यहां

Published

on

डबरा की कमलेश्वर कॉलोनी में सराफा कारोबारी विजय सर्राफ ने लीला शर्मा और नेहा शर्मा के आधे मकान को खरीदा था। जिसका मामला कोर्ट में भी चल रहा है। बताया जा रहा है इसी विवाद को लेकर ये घटना हुई है

ग्वालियर  के डबरा कस्बे मे मानवता को शर्मसार करने और दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। इस मामले ने शर्मनाक हरकत को उजागर किया है। दरअसल डबरा की कमलेश्वर कॉलोनी में एक महिला और उसकी बेटियों ने अपने घर के सामने स्थित एक मंदिर में दर्शन करने आई सराफा कारोबारी की पत्नी पर पथराव कर दिया था। पथराव के बाद मौके पर पहुंचे सराफ कारोबारी के कर्मचारियों ने महिला और उसकी बेटी को खंभे से बांध दिया। बताया जा रहा है कि उनके साथ मारपीट भी हुई। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती व महिला छुड़ाया और थाने पहुंचाया। सिटी थाना पुलिस ने इस मामले में सराफा कारोबारी उनकी पत्नी सहित 15 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में 4 कर्मचारियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। विवाद का कारण संपत्ति का बताया जा रहा है।

ऐसे समझें पूरा घटनाक्रम

प्राप्त जानकारी के अनुसार सराफा कारोबारी विजय अग्रवाल की पत्नी कुक्की अग्रवाल पास ही स्थित मंदिर में पूजा और दर्शन करने गई हुई थीं। वह मंदिर में अंदर जा ही रही थीं कि मंदिर के सामने स्थित घर में रहने वाली लीला शर्मा नामक महिला ने अपनी बेटी गौरी और नेहा के साथ मिलकर पथराव शुरू कर दिया। पथराव में कारोबारी की पत्नी को चोटें लगीं और वे घायल हो गईं. वह थाने पहुंचकर मामला दर्ज करा ही रही थी कि उसी वक्त कारोबारी के कुछ कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए तो उन पर भी पथराव करने की कोशिश की गई।

सप्ताह भर मे महिला और उसके परिजनों का यह दूसरा मामला हैं. बीते 16 जनवरी को कमलेश्वर कॉलोनी निवासी शैलेंद्र सिंह अपने प्लॉट की सफाई कराने पहुंचे थे। इसी दौरान महिला लीला शर्मा और उसकी बेटी नेहा, गौरी व बेटा कृष्णा ने मिलकर छत से पथराव कर दिया था। इस हमले में 4 राहगीर घायल हो गए थे। तब भी  पुलिस ने चारों पर मामला दर्ज किया था।

कारोबारी वाले मामले में पुलिस ने लिया यह एक्शन

टीआई यशवंत गोयल ने बताया कि महिला और उसकी बेटी के साथ बंधक बनाकर मारपीट की शिकायत पर सराफा कारोबारी की पत्नी सहित 15 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। वहीं सराफा कारोबारी की की पत्नी ने भी महिला और उसकी बेटी पर पथराव करने के आरोप लगाए हैं।

News Plus India 24

Trending

Exit mobile version