मध्यप्रदेश व राजस्थान के सभी जिलों में रिपोर्टर व ब्यूरो हेड नियुक्त करना हैं - संपर्क करें 7869587132 | ख़बरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें - मज़हर चौधरी - 7869587132
Connect with us

अन्य

Published

on

बाछड़ा समुदाय के बच्चो के साथ बाल दिवस के अवसर पर जन शौर्य  संस्था एवं  जिला पुलिस नीमच  द्वारा चाइल्ड फ्रेंडली पुलिस पाठशाला किया आयोजन
न्यूज़ पल्स इंडिया 24

नीमच l नीमच शौर्य सोशल वेलफेयर सोसाइटी नीमच एवं जिला पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित  बाल दिवस के अवसर पर बाछडा समुदाय के 45 बच्चों के साथ आयोजित कार्यक्रम चाइल्ड फ्रेंडली पुलिस पाठशाला आयोजन पुलिस कंट्रोल रूम में किया गया।

  जिसमें एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया   द्वारा बच्चों को शिक्षा में बेहतर पढ़ाई करके अच्छा भविष्य बनाने के लिए उत्साहित किया गया उन्हें समझे दी गई साथ ही पुलिस और समुदाय के बच्चों के साथ पुलिस फ्रेंडली बने जिसमें बच्चों को पूरे कंट्रोल रूम का भ्रमण कराया गया सारे सीसीटीवी कैमरे कंट्रोल रूम का दौरा कराया गया साथ ही उन्हें नीमच केंट  थाने का भी एक्सपोजर विजिट कराया गया थाने के थाना  प्रभारी पुष्पा चौहान से मिलकर बच्चों ने गुलाब के फूल देकर उनसे फ्रेंडशिप की गई इस दिवस पर बच्चों को बहुत ही अच्छा अवसर मिला ।

साथ ही काफी अच्छे अनुभव बच्चों को समझ में आया बच्चों को बाल दिवस पर बहुत कुछ सीखने और समझने को मिला बच्चों को ऐसा एक माहौल मिला जिससे बच्चे काफी प्रसन्न हुए और पुलिस विभाग से मिलकर खुशी हुई उपस्थित संस्था के अध्यक्ष आकाश चौहान एवं प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर दीपिका मालवीय जिला समन्वय श्याम मालवीय फील्ड वर्कर देवकन्या मालवीय अविनाश चौहान रमेश चंद्रावत उपस्थित रहे

News Plus India 24

Continue Reading