मध्यप्रदेश व राजस्थान के सभी जिलों में रिपोर्टर व ब्यूरो हेड नियुक्त करना हैं - संपर्क करें 7869587132 | ख़बरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें - मज़हर चौधरी - 7869587132
Connect with us

Uncategorized

पूज्य सिंधी पंचायत की द्विवर्षीय कार्यकारिणी का हुआ गठन

Published

on

(पत्रकार मुकेश पार्टनर)

नीमच। पूज्य सिंधी पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष ‘मुखी’  ईश्वर आहूजा (मेडिकल) द्वारा 17 जनवरी, शुक्रवार को पंचायत की द्विवर्षीय कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए गठन किया।
उल्लेखनीय है कि विगत 12 जनवरी, रविवार को स्थानीय श्री भाग्येश्वर महादेव ‘आश्रम’ मंदिर परिसर में लोकतान्त्रिक तरीके से पूज्य सिंधी पंचायत के वर्ष 2025 व 26 के लिए द्विवार्षिय चुनाव सम्पन्न हुए थे। जिसमें ईश्वर आहूजा (मेडिकल) अपने प्रतिद्वंद्वी से 170 मतों से विजयी होकर पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष ‘मुखी’ निर्वाचित हुए थे।


अध्यक्ष- मुखी ईश्वर आहूजा (मेडिकल)

उपाध्यक्ष-राजकुमार मंगवानी

महासचिव- महेश वर्धनी

कोषाध्यक्ष-पूरण रामचंदानी

मुखी’ श्री आहूजा ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार कर सर्वसहमति से पदाधिकारियों की नियुक्ती कर पदभार सौंपे। जिसमें अध्यक्ष(मुखी) –  ईश्वर आहूजा (मेडिकल), उपाध्यक्ष – राजकुमार मंगवानी, महासचिव – महेश वर्धानी, सचिव – संतोष कोटवानी, सहसचिव – राजेश सोनी व किशन अंदानी, कोषाध्यक्ष – पूरण रामचंदानी, उप कोषाध्यक्ष – गोपाल मूलचंदानी, विधि सलाहकार – राजेश लालवानी व मोहनलाल केसवानी, मीडिया प्रभारी – लोकेन्द्र फ़तनानी, प्रवक्ता – गजेंद्र चावला, भाषा एवं संस्कृति प्रकोष्ठ – रमेश केवलानी व भरत हिरानी, उत्सव समिति – सोनू लालवानी, मोहित रामरख्यानी, दीपक बुधवानी, नितिन उदासी, चेतन (चिंटू) लोहाना एवं मोमू लालवानी को पदाधिकारी नियुक्त किया।  नव निर्वाचित अध्यक्ष ‘मुखी’ ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि, कार्यकारिणी की घोषणा शीघ्र की जाएगी। पिछले कार्यकाल की अधूरी योजनाओं को आगे क्रियान्वित किया जाएगा। समाज के सर्वांगीण विकास के लिए मिलकर हर संभव प्रयास किए जायेंगे।

News Plus India 24

Continue Reading