मध्यप्रदेश व राजस्थान के सभी जिलों में रिपोर्टर व ब्यूरो हेड नियुक्त करना हैं - संपर्क करें 7869587132 | ख़बरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें - मज़हर चौधरी - 7869587132
Connect with us

Uncategorized

17 जनवरी शुक्रवार को कलेक्टर के निर्देश पर सरवानिया महाराज पर 3 फर्म के निरीक्षण कर तीनों फर्म से कुल 6 नमूने जांच हेतु लिए गए । जिसमे से फर्म महावीर ट्रेडर्स दरवाजे के सामने सरवानिया महाराज से दो नमूने एक अनिक सौरभ घी पैक व एक नमूना व्हील डेसिकेटेड कोकोनट पाउडर पैक,फर्म जैन किराना नीमच सिंगोली रोड सरवानिया महाराज से दो नमूने एक श्रीधी घी पैक व एक नमूना अव्वल मिर्ची पाउडर पैक व फर्म राजमल दिलीप कुमार नीमच सिंगोली रोड सरवानिया महाराज से दो नमूने एक नमूना अवीक घी पैक व एक नमूना पटना धानिया पाउडर पैक के,इस प्रकार आज कुल 6 नमूने जांच हेतु लिए गए जिनको जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला को भेजे जाएंगे जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इस तरह की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

Published

on

News Plus India 24

Up Next

ब्रेकिंग न्यूज़…फितरत चौक  स्थित होटल पर जीतू पटवारी का हुआ आत्मीय स्वागत
राजू भैया से मिलकर गदगद हुए पटवारी, बोले आपकी चाय की चर्चा बहुत सुनने में आती हैं ,,!
मुकेश चौहान ✍️
नीमच। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी का कल नीमच जिले में दौरा कार्यक्रम हुआ इस दौरान  गांधी भवन से अपना राजनीतिक कार्यक्रम निपटाकर जब वापसी में रवाना हो रहे थे तो कुछ कांग्रेस जनों ने वहां पर जीतू पटवारी से राजू भाई की चाय पीने का आग्रह किया जिस पर उन्होंने सहज रूप से स्वीकार करते हुए कुछ पल के लिए राजू भाई की होटल पर रुके और राजू भाई से मिलकर काफी गदगद हुए।
इस बीच स्वयं जीतू पटवारी बोले आपकी चाय की चर्चा राजनीतिक हलकों में सदैव चर्चा का विषय रहती है।  और यह भी बोले कि आपकी होटल पर में ही नहीं इससे पहले कहीं राजनीतिक हस्तियां शामिल लोग आपकी चाय की चुस्कियां ले चुके है।  इसलिए मेरी भी इच्छा है कि आपकी चाय पी कर जाऊं  लेकिन समय नहीं होने के कारण अगली बार अवश्य आपकी चाय पीने के लिए स्पेशल समय निकाल कर  यहां रुकूंगा,,?

Don't Miss

आसाराम के बाद अब बेटे नारायण साईं की बढ़ी मुसीबत, पत्नी ने कोर्ट में ठोका 53 लाख का दावा, जानें क्या है मामला

Continue Reading