मध्यप्रदेश व राजस्थान के सभी जिलों में रिपोर्टर व ब्यूरो हेड नियुक्त करना हैं - संपर्क करें 7869587132 | ख़बरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें - मज़हर चौधरी - 7869587132
Connect with us

अन्य

मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा तीन संस्थाओं की जांच
खाद्य पदार्थों के नमूने लिए

Published

on

कलेक्टर  हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा गुरुवार को नीमच में  तीन संस्थाओं की जांच कर खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए हैं।

खाद्य सरक्षा जांच दल द्वारा गुरुवार को नीमच पेट पूजा फैमिली रेस्टोरेंट  नीमच का निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण में  कमियां पाए जाने पर धारा 32 के नोटिस की अनुशंसा की गई एवं 2 नमूने  एक नमूना पनीर व एक नमूना मक्का आटा लूज का जांच हेतु लिया गया,।खाद्य सुरक्षा जांच दल द्वारा दिव्यांशु कनफेक्शनरी ,पुराना हॉट मैदान नीमच का निरीक्षण कर  एक नमूना माई ड्रीम मिल्की क्यूब( मिल्क चॉकलेट) पैक व एक नमूना MG फ्रेश लिक्विड फिल्ड गम (बबल गम) पैक का लिया गया।

खाद्य सुरक्षा जांच दल द्वारा दिव्यांशु कनफेक्शनरी ,पुराना हॉट मैदान नीमच का निरीक्षण कर  एक नमूना माई ड्रीम मिल्की क्यूब( मिल्क चॉकलेट) पैक व एक नमूना MG फ्रेश लिक्विड फिल्ड गम (बबल गम) पैक का लिया गया।


इसके अलावा नीमा किराना स्टोर शंकर ऑयल मिल चौराहा मूलचंद मार्ग का निरीक्षण कर 2 नमूने जिसमें से एक नमूना कृष्णम देसी घी पैक व एक नमूना उमंग दानेदार शुद्ध घी का लिया गया जिनको जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है जांच रिपोर्टें प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी ।
यह जानकारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी  यशवंत कुमार शर्मा ने दी।

News Plus India 24

Continue Reading