मध्यप्रदेश व राजस्थान के सभी जिलों में रिपोर्टर व ब्यूरो हेड नियुक्त करना हैं - संपर्क करें 7869587132 | ख़बरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें - मज़हर चौधरी - 7869587132
Connect with us

क्राइम न्यूज़

मम्मी रोना मत, मैं तुम्हारा बेटा…’, पत्नी से तंग आकर जान देने वाले नितिन ने लिखा था सुसाइड नोट

Published

on

इंदौर में अतुल सुभाष जैसा मामला सामने आया है। नितिन ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट लिखा, जिसमें पत्नी से तंग आकर आत्महत्या करने की बात कही है

वहीं, उसने मां से न रोने के लिए अपील की है

इंदौर में बीती रात एक घटना सामने आई, जिसने सभी के होश उड़ा दिये हैं। शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले नितिन ने खुदकुशी कर एक पत्र अपनी मां और एक पत्र सभी युवाओं के लिए लिखा। अपने पत्र में युवाओं को शादी न करने की सलाह दी और इसी के साथ भारत के कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए।

लड़की अलग रहने का बना रही थी दबाव

लड़की लगातार नितिन पर अलग रहने का दबाव बना रही थी। कुछ समय पहले जब वह अपने घर मायके गई थी, तब से वह लौटकर ससुराल नहीं आई। आरोप है कि नितिन के परिवार वालों को उसके बच्चों से बात नहीं करने दे रही थी। दहेज लेने के आरोप में नितिन की मां और बड़े भाई को राजस्थान मे जेल भी जाना पड़ा था। हालांकि सच्चाई सामने आने पर उन्हें रिहा कर दिया गया

लड़की ने मांगा एक लाख का सामान

लड़की ने जो लिस्ट पुलिस स्टेशन में जमा करवाई थी, उसके अनुसार नितिन के परिजनों को करीब  लाख तक का सामान लौटाना था। इसे नितिन के परिवार वालों ने ठुकराते हुए बताया कि आज तक उन्होंने किसी प्रकार का दहेज नहीं लिया। नितिन के बड़े भाई ने भारतीय कानून व्यवस्था के बारे में बात करते हुए बताया कि सभी बेटी बचा रहे हैं, पर बेटों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा। अब इस कानून में बदलाव की जरूरत है।

News Plus India 24

Continue Reading