मध्यप्रदेश व राजस्थान के सभी जिलों में रिपोर्टर व ब्यूरो हेड नियुक्त करना हैं - संपर्क करें 7869587132 | ख़बरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें - मज़हर चौधरी - 7869587132
Connect with us

Uncategorized

भोपाल में बड़ा सड़क हादसा,ट्रक की टक्कर से बस के उड़े परखच्चे, एक छात्र की मौत, दो गंभीर घायल

Published

on

भोपाल में एक निजी कॉलेज बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई है। बस के परखच्चे उड़ गए हैं।  एक छात्र की मौत हो गई। वहीं, दो छात्र गंभीर रूप से घायल हैं। बस में कुल 55 स्टूडेंट्स सवार थे। सभी घायलों का इलाज जारी है।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक निजी कॉलेज बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई है। खजूरी सड़क इलाके स्थित बायपास पर बस में पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मारी है। हादसे में एक स्टूडेंट की मौत हो गई। वहीं, दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए। पिछला हिस्सा बेहद ज्यादा क्षतिग्रस्त हुआ है। ग्रामीणों की मदद से घायलों को भैंसाखेड़ी के प्राइवेट अस्पताल में पहुंचाया गया है। टीआई नीरज वर्मा ने बताया कि, दोपहर दो बजे के लगभग पीपुल्स इंजीनियरिंग कॉलेज के 51 बच्चे, 04 स्टॉफ सहित कुल 55 लोग IISER कॉलेज में विजिट कर लौट रहे थे। तभी निफ्ट कॉलेज के पास भौरी में बस क्रमांक नं 04 ZH 3229 को पीछे से ट्रक नंबर RJ 17 GA 8818 के चालक ने टक्कर मार दी है।

News Plus India 24

Continue Reading