मध्यप्रदेश व राजस्थान के सभी जिलों में रिपोर्टर व ब्यूरो हेड नियुक्त करना हैं - संपर्क करें 7869587132 | ख़बरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें - मज़हर चौधरी - 7869587132
Connect with us

ताज़ा खबरें

Officer Bitiya: टीकमगढ़ की कविता ने YouTube से की पढ़ाई और डिप्टी कलेक्टर बन गई

Published

on

टीकमगढ़ की कविता यादव ने यूट्यूब और सेल्फ स्टडी को बेस बनाकर डिप्टी कलेक्टर बन गई हैं। MPPSC परीक्षा 2022 के अंतिम परिणाम में 9वीं रैंक लाकर कविता ने 882 अंक हासिल किए। कविता ने बता दिया कि उड़ान के लिए परवाज और जज्बात दोनों का होना जरूरी हैं।

Deupty Collector Kavita Yadav: मौजूदा दौर में इंटरनेट दिनचर्या का हिस्सा है, लोगों के सवालों का जवाब बन चुकी है। कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो घंटों इंटरनेट पर समय भी बर्बाद करते हैं। टीकमगढ़ की एक बेटी ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए इंटरनेट को बेस बनाया और उन लोगों के लिए आज प्रेरणास्रोत बनकर उभरी हैं, जो इंटरनेट पर सिर्फ समय बर्बाद करते हैं। 

टीकमगढ़ की बेटी ने पहली बार में ही एमपीपीएससी परीक्षा क्रैक किया



टीकमगढ़ जिले के एक छोटे से गांव देवीनगर की रहने वाली कविता यादव पहली बार में ही एमपीपीएससी परीक्षा क्रैक कर लिया। पहले प्रयास में ही डिफ्टी कलेक्टर बन चुकी कविता यादव ने किसी कोचिंग सेंटर का सहारा नहीं लिया। यूट्यूब पर मौजूद परीक्षा सामग्री और सेल्फ स्टडी को आधार बनाकर कविता ने आसमान छू लिया।

यूट्यूब और सेल्फ स्टडी से डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित हुईं कविता

एक सरकारी शिक्षक करन सिंह यादव की बेटी 5 भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं। कविता ने प्राथमिक स्तर की पढ़ाई बलदेवगढ़ से की, जबकि 12वीं तक की टीकमगढ़ जिले से पूरी की। ग्रेजुएशन के लिए इंदौर गई कविता ने सिविल सेवा की तैयारी शुरू की और इंटरनेट और सेल्फ स्टडी की मदद से अफसर बन गईं।

News Plus India 24

Continue Reading