मध्यप्रदेश व राजस्थान के सभी जिलों में रिपोर्टर व ब्यूरो हेड नियुक्त करना हैं - संपर्क करें 7869587132 | ख़बरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें - मज़हर चौधरी - 7869587132
Connect with us

Uncategorized

तिरछी नज़र…
नीमच में जैसे ही यह खबर आई की श्रीमती वंदना खंडेलवाल के नाम पर जिलाअध्यक्ष का ताज सज़ा हैं, वैसे ही भाजपा के शहरी खैमें में तो ख़ुशी का माहौल देखा गया! लेकिन ग्रामीण हल्के में कहीं-कहीं मायूसी कि घटा छा गई!

Published

on

मजहर चौधरी- की कलम से…

नीमच। वो क्या है कि जिलाध्यक्ष की दौड़ में ज़िले भर से यही कोई आधा दर्जनभर नामों की फेहरिस्त, जिसमें एक नाम रिपीट किए हुए परियक्षों के हाथों से गुजर कर प्रदेश अध्यक्ष के दफ्तर में होकर दिल्ली हाई कमान की डेक्स पर चिड़िया बिठाने का इंतजार कर रही थी !
और आखिरकार ठीक मकर संक्रांति के एक दिन पहले बाज़ी नीमच उपखंड ने मारी!
नीमच शहर की सेवा भावी, तेज तर्रार, भाजपा नेत्री श्रीमती वंदना खंडेलवाल के सर पर जिले का ताज सज़ा या गया हैं!
हालांकि भाभी सा श्रीमती खंडेलवाल का नाम शहर की भाजपा पॉलिटिक्स में किसी के परिचय का मोहताज नहीं हैं!
उनके सर पर प्रदेश की मिनिस्ट्री से लेकर सांसद, विधायक का आशीर्वाद, और कार्यकर्ताओं का स्नेह उनसे हमेशा जुड़ा रहा है! पार्टी ने पहले भी उन्हें कहीं महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारियां दी थी!
  जिन्हें श्रीमती खंडेलवाल ने बखूबी सक्रियता से निभाया जिससे पार्टी में उनकी इमेज और भी उभर कर सामने आई!
पार्टी का कहीं ना कहीं भरोसा जीता हीं हैं तभी तो पार्टी ने उन्हें इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी दी हैं!
अब सोचने ओर समझने वालीं बात तों यह हैं कि ग्रामीण हलकों से दबी ज़बान में ही सही लेकिन जो बातें अब छन-छन कर सामने आ रही है!
उससे तो इस बात का यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जहां शहरी क्षेत्र में श्रीमती खंडेलवाल को जिलाध्यक्ष बनाए जाने की ख़ुशी हैं वही ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं-कहीं मायूसी का आलम हैं!
लोंग दबी ज़ुबान मैं बोल रहें हैं कि पार्षद के छोटे से क्षेत्र में ज़माने भर की शिकायते रहतीं हैं! जबकि जिले भर में 3 उपखंड और 7 तहसील बड़े-बड़े क्षेत्रीय विभिन्न भाषाओं और समस्याओं से घिरा रहता हैं!

News Plus India 24

Continue Reading