मध्यप्रदेश व राजस्थान के सभी जिलों में रिपोर्टर व ब्यूरो हेड नियुक्त करना हैं - संपर्क करें 7869587132 | ख़बरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें - मज़हर चौधरी - 7869587132
Connect with us

सामाजिक

भंवर सिंह शेखावत का लुक रखना पड़ा भारी, वायरल कांस्टेबल ने सबके सामने मांगी माफ़ी

Published

on

इंदौर Viral Video : जांच में ये सामने आया कि जितेंद्र तंवर का ये कृत्य पुलिस के नियमों के खिलाफ था. इसलिए, उन्हें सिगरेट पीने और हेलमेट न पहनने पर चालान किया गया। साथ ही, नगर निगम ने उन पर जुर्माना भी लगाया।

बीते दिनों इंदौर से एक कांस्टेबल का वीडियो वायरल हो  हुआ था. वीडियो में वो फिल्म “पुष्पा” के एक किरदार शेखावत की तरह दिख रहे थे। इस वीडियो में वह पुलिस की वर्दी पहने हुए थे और सिगरेट पी रहे थे। साथ ही, वह बाइक चला रहे थे और हेलमेट भी नहीं पहने थे। पुलिसकर्मी का नाम जितेंद्र सिंह तंवर था। वह PRTS  में कांस्टेबल के पद पर काम करते हैं। वीडियो में जितेंद्र तंवर ने फिल्म के शेखावत किरदार की तरह मूंछें और हेयरस्टाइल भी बनाई थी। उनके साथ बाइक पर एक और शख्स बैठा था, जो थोड़ा-बहुत फिल्म के हीरो पुष्पा जैसा दिख रहा था।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ। करीब 22 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इसे देखा। लेकिन इस वीडियो को देखकर कई लोग नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी को सिगरेट नहीं पीनी चाहिए और बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना चाहिए।

अब वायरल कांस्टेबल ने मांगी माफ़ी
इसके बाद, पुलिस ने क्राइम ब्रांच को इस मामले की जांच करने के लिए कहा। पुलिसकर्मी जितेंद्र तंवर को बुलाकर समझाया गया। जांच में ये सामने आया कि जितेंद्र तंवर का ये कृत्य पुलिस के नियमों के खिलाफ था। इसलिए, उन्हें सिगरेट पीने और हेलमेट न पहनने पर चालान किया गया। साथ ही, नगर निगम ने उन पर जुर्माना भी लगाया। अब जितेंद्र तंवर ने माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि वह आगे से ऐसा नहीं करेंगे। पुलिस विभाग ने उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी है। अब वह ट्रैफिक पुलिस के काम में तौर पर काम करेंगे





News Plus India 24

Continue Reading