मध्यप्रदेश व राजस्थान के सभी जिलों में रिपोर्टर व ब्यूरो हेड नियुक्त करना हैं - संपर्क करें 7869587132 | ख़बरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें - मज़हर चौधरी - 7869587132
Connect with us

राजनीति

सरकार ने खत्म किया नो सिग्नल का झंझट…

Published

on

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आईसीआर नामक सुविधा का ऐलान करते हुए देशवासियों को नो सिग्नल की समस्या से छुटकारा दिलवाया है… इस सुविधा के अंतर्गत अगर आपके मोबाइल में जियो की सिम है और आप ऐसे इलाके में पहुंचे जहां जियो का नेटवर्क नहीं आता, वहां पर आप इस सुविधा के चलते बीएसएनएनल या फिर एयरटेल नेटवर्क का इस्तेमाल कर कॉल कर पाएंगे… इस इंट्रा सर्किल रोमिंग यानी आईसीआर सुविधा में जियो, बीएसएनएनल और एयरटेल को जोड़ा गया है… इस सर्विस को एक सिंगल डीबीएन फंडेड टॉवर की मदद से 4जी नेटवर्क को एक्सेस किया जा सकेगा… दूरसंचार विभाग की मानें तो इस सर्विस में करीब 27 हजार टॉवर की ओर से 35,400 से ज्यादा ग्रामीण और दूरदराज के गांव शामिल रहेंगे… वहीं टेलिकॉम कम्पनियां भी कम मोबाइल टॉवर लगाकर अच्छी सर्विस दे पाएंगी..!

News Plus India 24

Continue Reading