मध्यप्रदेश व राजस्थान के सभी जिलों में रिपोर्टर व ब्यूरो हेड नियुक्त करना हैं - संपर्क करें 7869587132 | ख़बरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें - मज़हर चौधरी - 7869587132
Connect with us

ताज़ा खबरें

तिरछी नज़र-के आईने से…
नपा आज़ पीआईसी बैठक मैं पार्षद गण चाहें तों अंब तक की हुईं बैठकों में एक नया अध्याय बना सकतें हैं!

Published

on

मजहर चौधरी- की कलम से…


1895, नीमच ब्रिटिश सेंटर इंडिया एजेंसी के एक उपखंड मालवा में राजनीतिक एजेंट का मुख्यालय रहा है!
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि नीमच देश-प्रदेश में फेमस क्यों हैं!वो फेमस इसलिए है कि नीमच को सीआरपीएफ की- जन्मस्थली माना जाता हैं जो 3879 वर्ग मीटर में फैला हैं !
जो स्वच्छता के मामले में अपनी पहचान बिल्कुल अलग ही रखता है!


नीमच जिले में
3875 वर्ग किलोमीटर के लगभग फैला है!
जिले में 3 उपखंड़ ओर 7 तहसील हैं!
शहर नगर पालिका क्षेत्र में सांसद निधि, विधायक निधि, नगर की प्रथम नागरिक, और 40 महिला पुरुष संयुक्त पाषर्दगणो की बड़ी टीम के रूप में चुने जाने के बाद फिर से आमजन की समस्या जानने के लिए आते हैं!
जनता जनार्दन भी उनके स्वागत-सत्कार में कोई कसर नहीं छोड़ती!


अपने जनप्रतिनिधि से चहुं और विकासशील क्षेत्र बनाने की कई सारी उम्मीदें रखतीं हैं!
क्योंकि कोई भी व्यक्ति हम में से ही कोई एक होता है! जिसे हम अपना जनप्रतिनिधि बनाते हैं!चुनाव के पूर्व पार्टी विशेष का हो सकता है!
लेकिन जनप्रतिनिधि चुने जाने के बाद वो सिर्फ आम जनता का नायक होता है!


और जहां तक रहीं बात नीमच नगर पालिका परिषद् अध्यक्ष की तो आप सभी जानते हैं उन्हें हमारे 40 पार्षदों में से ही चुना गया हैं!
जिस तरह नपाध्यक्ष को प्रथम नागरिक का दर्जा दिया जाता है!
ठीक उसी तरह 40 वार्डो में से माताएं, बहनें, भैया भी


शहर का एक बड़ा परिवार कुनबा कहलाता हैं!
उसी परिवार में श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा जो कि हमारी अपनी बहन बेटी जैसी ही तों हैं!, क्योंकि नपाध्यक्ष से पहले ग्रहणी महिला ही तो थीं!


हां अलग-अलग पार्टी बैनर से चुनकर आने की वजह से मतभेद हो सकते हैं! लेकिन जब हमने शहर विकास की शपथ ली थी!
तब हमारे मनों में कोई मनभेद नहीं था!
आज जरूरत है शहर को विकास की ज़रा याद करो उस संकल्प को जो आपने जनता के बीच लिया था, कि हम शहर के हर गली-मोहल्ले में विकास की गंगा बहा देंगें!


शहर विकास हित में आप एक संयुक्त परिवार की तरह अपने विचारों को एक करके शहर हित में कुछ ऐसा करके दिखा दो जिसे लोंग वर्षों- वर्षों तक याद करते रहे और नीमच के इतिहास में एक नया अध्याय बन जाएं!

News Plus India 24

Continue Reading