मध्यप्रदेश व राजस्थान के सभी जिलों में रिपोर्टर व ब्यूरो हेड नियुक्त करना हैं - संपर्क करें 7869587132 | ख़बरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें - मज़हर चौधरी - 7869587132
Connect with us

सामाजिक

करौली के दर्शन करने गए थे इंदौर से पांच लोग, सड़क हादसे में गई पूरे परिवार की जान

Published

on

राजस्थान के करौली में दर्शन करने के लिए इंदौर से एक ही परिवार के पांच लोग गए थे। वहां से देर रात वापसी के दौरान इन सभी लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।  घटना इतनी भयानक थी कि बस के साथ इनकी गाड़ी चिपक गई।

मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले पांच लोग एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए। पांच लोगों के सदस्य वाले परिवार की घटना के मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, इंदौर  का रहने वाला ये परिवार राजस्थान के करौली में दर्शन करने के लिए गया था। वहां से वापस घर लौटते समय देर शाम 8 बजे करौली और गंगापुर के बीच एक बस के साथ उनकी कार की टक्कर हो गई और पूरे परिवार की मौके पर ही जान चली गई।

बस सवाल 12 लोग हुए घायल

इंदौर के शिवशक्ति नगर में रहने वाले निवासी नयन देशमुख (65), पत्नी अनीता (60), बेटी मनस्वी (25), बेटा खुश (24) और बहन प्रीति भट्ट निवासी बड़ौदा (गुजरात) की बस और कार के जोरदार टक्कर में मौके पर ही मौत हो गई. दूसरी तरफ, बस में सवार 12 लोग घायल हो गए, जिन्हें गंगापुर सिटी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। 

इस दौरान हुआ हादसा

राजस्थान दर्शन करने इंदौर से निकले पांच सदस्यों का परिवार मंगलवार को सड़क हादसे का शिकार हुआ।करौली में स्थित नेशनल हाईवे-23 में कार और बस के बीच टक्कर होने से सभी कार सवारों की मौके पर मौत हो गई। कार में पीडब्ल्यूडी के सेवानिवृत्त अधिकारी व उनकी पत्नी, बेटा, बेटी और उनकी बहन थी

News Plus India 24

Continue Reading