मध्यप्रदेश व राजस्थान के सभी जिलों में रिपोर्टर व ब्यूरो हेड नियुक्त करना हैं - संपर्क करें 7869587132 | ख़बरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें - मज़हर चौधरी - 7869587132
Connect with us

सामाजिक

क्रिसमस पर्व के अवसर पर आशीष भवन चर्च में समाजसेवी हाजी साबिर मसूदी का हुआ सम्मान-
फादर विनोद जी ने मसूदी के अच्छाईयों का समाज के लोगों के बीच किया उल्लेख-

Published

on

नीमच। आज जहां समुचे अंचल में क्रिसमस का पर्व ईसाई समुदाय द्वारा हर साल की तरह इस साल भी अपने आशीष भवन चर्च व अन्य स्थानों पर स्थित चचों मे धुमधाम से मनाया गया। पारम्परित रूप से मनाये गये इस पर्व के बीच आज नीमच शहर के छावनी में स्थित प्रमुख चर्च आशीष भवन में फादर विनोद के नेतृत्व में प्रवचन व केक काटने की परम्परा सम्पन्न होने के बाद 25 दिसम्बर बुधवार को सुबह 10.30 बजे समस्त ईसाई समाज के लोगों के बीच क्रिसमस पर्व के मौके पर नीमच के समाजसेवी हाजी साबिर मसूदी को वहां आमंत्रित कर भावभीनी स्वागत किया गया। फुल मालाओं से लादा गया और केक खिलाकर मुंह मिठा कराया गया। इस अवसर पर आशीष भवन चर्च के फादर विनोदजी ने बताया किया कि हाजी साबिर मसूदी समाजसेवा की एक मिशाल है और साम्प्रदायिक सौहार्द के लिये नीमच में इनका हर शख्स इनके नाम से वाफिक है। और ये सेवा की प्रतिमूर्ति है फादर विनोदजी ने अपने समाज के लोगों के बीच समाजसेवी मसूदी का सम्मान करते हुए कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से श्री मसूदी से वाकिब हूं तथा पिछले करीब 15-16 वर्षो से निरन्तर रूप से देख रहा हूं कि समाजसेवी मसूदी जो कि अंजुमन इत्तिहादुल मुस्लेमिन के अध्यक्ष भी है और समाजसेवा के कार्यो में निरन्तर रूप से जुठे रहने के अलावा सभी समाज वर्ग व धर्म के लोगों में इनकी गहरी आस्था है। तथा मैं प्रभु यीशु से इस नेकदिल इन्सान की उत्तरोत्तर प्रगति की प्रार्थना आज क्रिसमस पर्व के अवसर पर करता हूं कि इनकी राह में जो भी कांटे आये वे फूल के रूप में बने। ईमानदारी की मिशाल जो इन्होने कायम की है उस पर किसी की बुरी नजर न लगे।
फादर विनोदजी ने अपने वक्तव्य में आगे कहा कि सर्वधर्म प्रेमी समाजसेवी मसूदी शासन, प्रशासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का सभी धर्म के लोगों तक योजनाओं से लाभान्वित कराने के लिये अग्रसर रहते है। ये भी मैने स्वयं ने देखा है। इसके अलावा फादर ने कहा कि आज विशेष रूप से आशीष भवन चर्च में समाजसेवी को आमंत्रित इसलिये किया गया है कि प्रभु इशु मे भी मसूदी की आस्था है जिसके कारण वे लम्बे समय से आशीष भवन चर्च से जुड़े रहते है और हर साल 25 दिसम्बर क्रिसमस पर्व के बड़े दिन पर ये यहां हर हाल मे अपनी उपस्थिति अपने साथियों के साथ दर्ज कराते है। इनकी सभी अच्छाईयों से आज मैने ईसाई समाज के वरिष्ठजनों व सभी वर्ग के लोगों व पत्रकारों की मौजूदगी में इन्हें सम्मानित करते हुए हर्ष व्याप्त है। तथा गर्व इस बात का है कि साम्प्रदायिक सौहार्द की मिशाल इस समाज सेवी हाजी साबिर मसूदी में कूट कूट कर भरी है जिससे इन्कार नहीं किया जा सकता।
फादर विनोदजी
आशीष भवन चर्च, नीम
 
—————-

News Plus India 24

Continue Reading