मध्यप्रदेश व राजस्थान के सभी जिलों में रिपोर्टर व ब्यूरो हेड नियुक्त करना हैं - संपर्क करें 7869587132 | ख़बरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें - मज़हर चौधरी - 7869587132
Connect with us

क्राइम न्यूज़

अभियान-मुक्ति‘‘ के तहत् सूदखोरी का प्रकरण दर्ज‘‘
1 नीमच जिले में सूदखोरी की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने, सूदखोरो पर अंकुश लगाकर पीड़ित किसानों, व्यापारियों, आम नागरिकों को उनसे छुटकारा दिलाने हेतु एस.पी.  अंकित जायसवाल द्वारा ‘‘अभियान-मुक्ति‘‘ प्रारंभ किया गया है।
2

Published

on

पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल के समक्ष फरियादी मोनु पिता प्रहलाद मित्तल निवासी ज्ञान मंदिर के पास तिलक मार्ग नीमच द्वारा दिया गया था लिखित शिकायत आवेदन।
3 शिकायत आवेदन पत्र में अनावेदकों चिन्टु पिता राजकुमार निवासी बोहरा कालेानी के पास नीमच एवं रिषु उर्फ कान्हा निवासी रामपुरा के विरूद्ध सुदखोरो द्वारा आवेदक को पैसे के लेनदेन को लेकर परेशान करना, सुदखोरो द्वारा ब्याज बढाकर पैसे मांगने व पैसे लौटाने के बाद भी चेक लगाने तथा जान से मारने की धमकी देने संबंधी लगाया आरोप।
4 एसपी जायसवाल द्वारा दिलाया भरोसाः सूदखोरों के विरूद्ध की जाएगी कड़ी कार्यवाही।
5 सूदखोरों के विरूद्ध चलाया गया अभियान मुक्ति निरन्तर जारी रहेंगा।


पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल के निर्देशन मे ंनीमच जिले में सूदखोरी की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने, सूदखोरो पर अंकुश लगाकर पीड़ित किसानों, व्यापारियों, आम नागरिकों को उनसे छुटकारा दिलाने हेतु ‘‘अभियान-मुक्ति‘‘ चलाया जा रहा है।
फरियादी मोनु पिता प्रहलाद जी मित्तल उम्र 32 साल निवासी म.न.3 33 ज्ञानमंदिर के पास तिलक मार्ग नीमच द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत कर बताया गया कि वर्ष 2022 में मुझे घरेलु कार्याे के लिए रुपयांे की आवश्यकता होने से मैंने चिन्टु पिता राजकुमार लोहाना नि. स्कीम नं. 36 वी बोहरा कालोनी नीमच से रूपयें 2,40,000/-लिये थे जिन्हे में ब्याज सहित कई गुना रूपयें दे चुका हु उसके बाद भी चिंटु द्वारा और रूपये मांगने पर मैने कहा था कि मै पुरे रूपये दे चुका हॅु लेकिन चिंटु के द्वारा मुझसे लगातार पैसे की मांग की जा रही थी उसके बाद चिंटु ने बोला था कि मैं तुम्हारी एक फाईल 03 लाख 60 हजार रूपये की मेरी परिचित श्रीमति सोनु पति राजु चनाल निवासी हरिजन कालोनी से बनवा देता हूँ फिर दिनांक 29.12.23 को 3 लाख 60 हजार रुपये का एक अनुबंध पत्र उधार रुपये लेने के लिए करवाया गया था जो कि मेने उक्त रुपयंे नहीं लिये थे फिर भी चिन्टु ने मुझे डरा धमका कर उक्त अनुबंध पत्र पर साईन करवाये थंे जिसमें गवाह के रुप में रिशु उर्फ कान्हा निवासी रामपुरा का था व मुझसे मेरे बन्धन बैक नीमच शाखा के 08 कोरे चेक पर मेरे हस्ताक्षर करवा कर ले लिये थे उसके बाद मेरे द्वारा 20-20 हजार रुपये की 09 किश्तंे चिन्टु व रिशु उर्फ कान्हा को उनके घर  3/4 म0प्र0 त्रृणियों से सरंक्षण अधिनियम 1937 के अंर्तगत आरोपी चिन्टु पिता राजकुमार निवासी बोहरा कालेानी के पास नीमच एवं रिषु उर्फ कान्हा निवासी रामपुरा के विरूद्व प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है।
किसी भी आमजन को कोई सूदखोर, प्रभावी व्यक्ति ब्याजखोर, अवैध वसूली कर्ता परेशान /प्रताड़ित करता है, तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच 07423-228000/7049101042 पर अथवा किसी भी थाना क्षेत्र एवं अनुविभागीय पुलिस कार्यालयों में शिकायत कर सकते है, जिसपर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगीं।

News Plus India 24

Up Next

10 कुत्तों की मौत पर उठे सवाल, जबलपुर पुलिस करेगी मामले की जांच

जबलपुर में एक घर में 10 कुत्तों की मौत के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यह घटना 12 जनवरी को संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में हुई थी, जहां एक घर में आग लग गई और 10 कुत्ते जलकर मर गए। एक अधिकारी ने रविवार को बताया। पशु प्रेमियों ने कहा है कि कुत्तों की हत्या की गई है और पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने को कहा है.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने पीटीआई को बताया कि संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में 12 जनवरी को एक घर में आग लग गई, जिसमें 10 कुत्ते मर गए।

Don't Miss

गोली लगने से गंभीर घायल लड़की हुई दिल्ली रेफर, दो दिन बाद भी नहीं हुआ ऑपरेशन… शरीर के अंदर खिसक रही है गोली!

Continue Reading